मेरी
वेबसाईट http://ycshukla.com
की
शुरुआत में मैंने यह स्पष्ट
किया था कि मेरा मूल उद्देश्य
ज्योतिष को कारपोरेट कम्पनियों
और विभिन्न व्यवसायों में
लगे लोगों तक पहुंचाना है ,
जिससे
लोग इसका प्रयोग अपनी रूटीन
डिसीजन मेकिंग में कर सकें।
अपनी
बात रखने के पहले मैं अपना एक
अनुभव आपसे बांटना चाहूंगा
। अक्सर बड़ी कम्पनियां अपने
एक्सीक्यूटिव या प्रबंधकों
को बड़ी जिम्मेदारी या प्रमोशन
देने के पहले कुछ मैनेजमेंट
प्रोग्राम में भेजती रहती
हैं। मैंने खुद ऐसे दो प्रोग्राम
में सन 2005
और
2011 में
भाग लिया था। 2011
वाले
प्रोग्राम का नाम Transformational
Management Program था
और यह सप्ताह भर का था और
प्रोग्राम International
Management Institute, Katwaria Sarai , New Delhi के
द्वारा आयोजित था।
प्रोग्राम
के आरम्भ में कोर्स डाइरेक्टर
ने सभी प्रतिभागियों से यह
पूछा कि वे इस प्रोग्राम से
क्या उम्मीद रखते हैं। उस वक्त
मैंने कहा था कि प्रोग्राम
प्रतिभागियों से पूछ कर नहीं
हो रहा है ,
फिर
भी नाम के आधार पर मेरी उम्मीद
है कि प्रशिक्षण के बाद हर
प्रबंधक Transformed
हो
जाना चाहिए.
मैंने
फिर TRANSFORM
शब्द
को स्पष्ट किया। यह शब्द ऐसे
परिवर्तनों के लिए प्रयोग
किया जाता है जो किसी भी वस्तु
या व्यक्ति को सिरे से इतना
बदल दें कि अशिक्षित व्यक्ति
भी उस परिवर्तन को महसूस कर
सके।
इसका
सबसे अच्छा उदाहरण बिजली वाला
ट्रांसफार्मर है। 11000
वोल्ट
से 440 वोल्ट
का परिवर्तन मामूली परिवर्तन
नहीं है और हर कोई इस परिवर्तन
को समझ और महसूस कर सकता है।
पानी का बर्फ या भाप में परिवर्तन
भी इसका उदाहरण है। लेकिन एक
आदमी इतना आसानी से ट्रान्सफार्म
नहीं होता है,
जब
तक उसके मन मस्तिष्क में घुस
कर , बरसों
के जमे हुए कूड़ा करकट को साफ़
कर सकारात्मक विचार न डाले
जाएं , तब
तक उसका ट्रान्सफार्म होना
असंभव है।
स्वामी
रामकृष्णा परमहंस से मिलने
के बाद नरेन्द्र का स्वामी
विवेकानंद बनना ,
राजकुमार
सिद्धार्थ का भगवान् बुद्ध
बनना और सम्राट अशोक का ह्रदय
परिवर्तन ऐसे ट्रांसफॉर्मेशन
के उदाहरण हैं।
जहां
तक मेरी जानकारी है ,
ऐसा
कोई प्रबंधन संस्थान भारत
में नहीं है जो कुछ दिनों के
प्रशिक्षण से आपको ट्रांसफोर्म
कर दे। और मेरा उद्देश्य इसी
लक्ष्य को प्राप्त करना है।
इसके
लिए मैंने एक दिन के वर्कशॉप
की रूपरेखा तैयार की है। इस
वर्कशॉप का नाम मैंने शनि
प्रबन्धन वर्कशॉप रखा है और
मैंने इसके लिए एक कम्पनी
आरम्भ की है जिसका नाम शनि
लर्निंग सिस्टम्स है ।
शनि
हमारे सोलर सिस्टम का सबसे
बाहरी,
दिखाई
देने वाला ग्रह है जो सूर्य
की एक परिक्रमा 30
साल
में पूरी करता है। इस प्रकार
हरेक राशि में औसतन शनि ढाई
साल रहता है.
हजारों
साल के आंकड़ों से ज्योतिषियों
ने पाया कि शनि का ढाई साल बाद
राशि बदलना बहुत सारे परिवर्तनों
की सूचना लेकर आता है.
और
यह ढाई साल तक सीधी सडक पर चलने
के बाद एक बड़े मोड़ या मौसम के
बदलाव जैसा होता है।
हममें
से ज्यादातर लोग इन बदलावों
के बारे में जानकारी नहीं रखते
हैं जिसकी वजह से हम अपनी
जिन्दगी में,
जैसे
मौसम की जानकारी होने से अपने
खानपान या रहन सहन में बदलाव
ला कर अपने को सुरक्षित रख
लेते हैं ,
वैसे
ही यदि शनि राशि परिवर्तन के
हिसाब से हम अपनी सोच को बदल
सकें तो उस दौरान हम उसके प्रकोप
से आसानी से बच सकते हैं।
मैंने
अपने 15 साल
के ज्योतिषीय रिसर्च व 24
साल
के कारपोरेट अनुभव से यह पाया
कि हमारे पूरे जीवन काल के बड़े
परिवर्तनों में शनि का हिस्सा
40 प्रतिशत
तक है , जबकि
व्यवसाय से जुड़े 80
प्रतिशत
बदलाव शनि के नियन्त्रण में
ही हैं।
अत:
अगर
आप शनि को समझ लें तो व्यवसाय
को 80 प्रतिशत
समझना आपके लिए संभव हो जाएगा
और अगर व्यवसाय की चाभी आपके
हाथ लग जाए तो आपकी जिन्दगी
में 40 प्रतिशत
सुधार होना तय है। और यही सुधार
आपको वास्तविक रूप से ट्रान्सफार्म
करेगा क्यूंकि यह बदलाव अन्दर
से होगा ,
किसी
बॉस के डर या किसी लालच से बाहरी
परिवर्तन जैसा नहीं होगा,
जो
थोड़े दिन बाद गायब हो जाता है
।
मैंने
शनि मैनेजमेंट वर्कशॉप को 3
भागों
में बांटा है :
1 . पहले
2 घंटे
में शनि हमारे व्यवसाय व जिन्दगी
के साथ कैसे जुड़ता है ,
यह
एस्ट्रोनॉमी व भारतीय ज्योतिष
के सम्मिलित ज्ञान द्वारा
संक्षेप में बताया जाएगा।
2. इसके
बाद अगले दो घंटे में शनि हमारे
जीवन के अलावा विश्वव्यापी
बदलाव कैसे लाता है ,
इसके
ठोस, सजीव
व रोचक उदाहरण आपके समक्ष
प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें
देश ,दुनिया
, अर्थव्यवस्था
, स्टाक
मार्केट की तेजी मंदी ,
रूपए
का अवमूल्यन ,
सरकारों
व प्रबन्धन का उत्थान पतन के
अलावा शनि की साढ़े साती व ढैय्या
का वास्तविक अर्थ भी बताया
जाएगा।
3 . इन
4 घंटों
के प्रस्तुतीकरण के बाद आप
शनि की कार्यशैली से अच्छे
से परिचित हो जाएंगे ,
उसके
बाद आख़िरी 3
घंटों
में आपको शनि के हिसाब से
व्यवसाय,
नौकरी,
परिवार
व समाज में कैसे पेश आना चाहिए
, इसका
रहस्योदघाटन किया जाएगा और
आपके मन में पड़े तमाम प्रश्नों
का उत्तर भी दिया जाएगा ।
वर्कशॉप
की समाप्ति के बाद आप ही नहीं
, बल्कि
आप से जुड़े व्यक्ति भी आप में
हुए बदलाव को महसूस करेंगे
ऐसा मेरा विश्वास है,
क्योंकि
यह वर्कशॉप आपकी सोच बदलने
के लिए ही आरम्भ किया जा रहा
है। वर्कशॉप से जुड़े अन्य
डिटेल चित्र में दिए हैं।
वर्कशॉप
की फीस इससे होने वाले लाभों
की तुलना में नगण्य है। पैसे
के बारे में अतिशय चिंतन व्यक्ति
के ऊपर मंगल ग्रह के अत्यधिक
प्रभाव को दर्शाता है ,
जो
शनि से विपरीत लक्षणों वाला
ग्रह है.अत:
धन
( फीस)
के
बारे में ज्यादा सोचविचार
करने वाले धनासक्त व्यक्ति
इस वर्कशॉप का लाभ वास्तविक
रूप में,
बाद
में भी नहीं उठा पाएंगे ऐसा
मेरा विश्वास है ,
इसलिए
ऐसे व्यक्ति कृपया आवेदन न
करें।
वास्तविक
रूप से जीवन में सकारात्मक
बदलाव के इच्छुक,
व्यवसाय
व नौकरी से जुड़े व्यक्तियों
के लिए ही वर्कशॉप का आयोजन
किया जाना है ।
वर्कशॉप
में भाग लेने के लिए इच्छुक
व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन
हमें ycshukla67@gmail.com
पर
इमेल करें । प्रतिभागियों की
उचित संख्या मिलने पर वर्कशॉप
का समय व स्थान आपको सूचित
किया जाएगा और उसी समय इमेल
से रजिस्टर्ड लोगों को ई मेल
से फीस बैंक खाते में जमा करने
के बारे में सूचित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment