Friday, 4 January 2013

In 2013 , Welcome to YCSHUKLA.COM ...



आप सभी को साल 2013 की शुभकामनाएं ...


नए साल में यह मेरी पहली पोस्ट है . अगस्त 2012 से मैं काफी व्यस्त चल रहा था क्योंकि मैंने पावरग्रिड की चीफ मैनेजर की नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया था । अक्टूबर 2012 में नौकरी का औपचारिक समापन भी हो गया है।
 
सरकारी नौकरी की औपचारिकताओं व बाध्यताओं से मुक्त होकर मैं अब अपना ध्यान रोचक विषयों में लगाना चाहूंगा जिसमें ज्योतिष प्रमुख रूप से शामिल है।इसके लिए मैंने YCSHUKLA.COM नाम से एक वेबसाईट शुरू की है जिसका लिंक ऊपर दिया गया है। 

मेरी वेबसाईट स्वान्त: सुखाय है अर्थात यह स्वयं के  आनंद के लिए और मेरे जैसा सोचने वालों के लिए ही है।पैसा सबसे बाद की प्राथमिकता है। अत: मेरी वेबसाईट पर आइये , आनंद लीजिये , अपने कमेन्ट डालिए और यदि कभी ज्योतिष से जुड़े प्रश्न उठें तो उन्हें पूछिए। 

व्यक्तिगत प्रश्नों को तभी पूछिए जब आप अन्य लोगों से पूछ पूछ कर परेशान और कन्फ्यूज हो गए  हों . हाँ , ऐसे में आपको पहले प्रश्न के लिए 5100/- रुपये से पंजीकरण कराना होगा। भविष्य में आप साधारण प्रश्न के लिए 1100/- 2100/- रुपये अन्य प्रश्न के लिए देकर इमेल से प्रश्न भेज कर उत्तर ईमेल या मोबाइल से प्राप्त कर सकेंगे। पहले प्रश्न की फीस इसलिए ज्यादा है क्योंकि पहली बार में पूरा काम ज्यादा समय में करना होता है और बाद में वह अन्य प्रश्नों के लिए आधार की तरह काम करता है। ऊपर YCSHUKLA.COM लिंक को क्लिक करने से आपको अन्य जानकारी मिलेगी।     

 वैसे मेरा अंतिम लक्ष्य लोगों के रोजमर्रा की जिन्दगी की समस्या का ज्योतिषीय समाधान करना नहीं है। मैं खांसी जुकाम बुखार का इलाज करने के बजाय मेडिकल कालेज के रेफरल केसेज करना चाहूंगा। या जो व्यक्ति अपनी जिन्दगी की SWOT Analysis  ( Strength , Weakness, Opportunity , Threat ) ज्योतिष से कराना चाहते हैं , उनका भी स्वागत है।   

मेरा अन्तिम लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को वास्तविक ज्योतिष से परिचित कराना है जिससे लोग ज्योतिष के नाम पर ठगे न जाएं . ऐसे में मेरी सलाह में रत्न,लाल किताब के नुस्खे ,पूजा पाठ,कर्मकांड के लिए कोई स्थान नहीं है. जिनको ऐसे शार्टकट उपायों की आवश्यकता  हो वह अन्य वेबसाईट  पर  जाएं

मेरी ज्योतिष ग्रहों के गणितीय विवेचन पर आधारित है और मैं आपको अपनी जिन्दगी को ईश्वर प्रदत्त डिजाइन के अनुसार चलाने की सलाह दूंगा जिससे आप अपनी पूरी संभावनाओं का इस्तेमाल करते हुए सुख से जियें। 

याद रखिये ! जिंदगी में कोई शार्टकट नहीं होता है , फिर ज्योतिष में भी कैसे हो सकता है। हाँ , आप सोचते  हैं, यह आपके रहन सहन और शिक्षा से तय होता है। 17वीं सदी में जो ज्योतिषीय उपाय व अर्थ सही थे वे 21वीं सदी में व्यर्थ हो चुके हैं लेकिन उनकी जगह अब अन्य साधन आ चुके हैं     शहरों में अब व्यक्ति सर्पदंश योग में सांप काटने से नहीं बल्कि सांप जैसे गलत इंजेक्शन लगने से अस्पताल में मरता है !    


HAPPY  NEW   YEAR   2013 


This is first post in 2013. I was quite busy after August 2012 as I had decided to wind up my Chief Manager's job at Powergrid Corporation and it formally ended on 31st October 2012. 

 After getting freedom from government service , I am now free to devote my time to the interesting topics including astrology as my full time profession and obsession. For this I have started a website YCSHUKLA.COM . Link is provided above.


My website is for serious astrological consultancy , targetted to premium segment. For usual daily issues of predictions, it is better to visit other astrological sites. 


I would prefer critical cases ,where astrology's true potential may be used and the cases can be used for research as done in Medical College. I would welcome the professionals in any field , who are curious about astrology and its applications in their professional and professional area. 

My ultimate target is to make people astrology-literate  so that nobody can cheat people in the name  of  astrology.So my astrology  has no place for fasting, ,Mantra, Yantra, Lal Kitab , Ratna , Gems etc . It is based on pure mathematical analysis of planets's placement and planet's characteristics. And my advice is based on design report of Kundli and I suggest lifestyle changes to  comply with that design.

Life has no shortcuts so astrology also has no shortcuts. For shortcuts and instant results ( like steroid medicines) , please go to other sites. 

No comments:

Post a Comment